“नींव”

“नींव”

‘विद्यालय’ न जाने इस शब्द में क्या जादू है की हमारा दिल श्रद्धा और विश्वास से भर जाता है’

क्योंकि हम सभी जानते हैं की यही वह एक मात्र स्थान है जहाँ हम अपने अपने बच्चों को जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए आवश्यक अनुभव प्राप्त करते हुए देखते हैं | छात्र के उज्जवल भविष्य के निम्र्मान में जितना महत्व शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक का होता है उतना ही माता पिता और उनके द्वारा दिए गए संस्कार का, क्योंकि बचपन में मिले संस्कार ही सफलता की बुनियाद होते हैं |

एक सफल व्यक्ति का व्यक्तित्व विद्यालय से प्राप्त शिक्षा और अभिभावक के परिश्रम एवं संस्कारों का ही साकार रूप होता है | वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल भी अपने छात्रों के सर्वंगिण विकास को ध्यान में रखते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्य करता है | हमारा उद्देश्य छात्रों को सरल से सरल विधि द्वारा ज्ञानार्जन करवाना होता है |

जिसके लिए विद्यालय समय – समय पर अनेक गतिविधियों का आयोजन करता है, छात्र इन गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा से परिचित होते हैं और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ जीवन में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर होते हैं वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल एक श्रेष्ठ विद्यालय के दायित्वों का निर्वहन करते हुए छात्रों की उज्जवल भविष्य की नींव रहते हुए विकास की राह पर सतत प्रयत्नशील है |

“नींव”


Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/vssraipur/public_html/wp-content/plugins/advanced-custom-fields-pro/includes/api/api-template.php on line 499